उत्तराखंड

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। सचिवध्वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं मा जिला न्यायाधीशध्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार प्ब्थ्।स न्दपअमतेपजल, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजावाला, सहसपुर, देहरादून में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सचिवध्वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को मोटर वाहन अधिनियम, साइबर कानून, साइबर फ्राड, नशे की समस्या, जमानत, बंध पत्र, विचारण आदि से सम्बन्धित प्रावधानों के सम्बंध में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त शिविर में प्ब्थ्।स न्दपअमतेपजल, के छात्रों द्वारा दहेज उत्पीड़न, लैंगिक समानता, विभिन्न सामाजिक कुरितियों एवं महिलाओं के विरुद्घ अपराध इत्यादि विषयों पर कुल 05 नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये, साथ ही छात्रों द्वारा कविता एवं भाषण आदि के माध्यम से भी महिलाओं एवं शोषित वर्गों के अधिकारों, शिक्षा का महत्व, लोक अदालत की भूमिका इत्यादि विषयों के सम्बन्ध में भी आमजन को जागरूक किया गया। उक्त शिविर में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उपस्थित आमजन का उपचार किया गया तथा दवाओं का वितरण किया गया, समाज कल्याण विभाग की टीम द्वारा स्टाल लगाकर आमजनता को अपने विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त शिविर में एस़डी़एम विकासनगर विनोद कुमार, डा राम करण सिंह, कुलपति इक्फाई विश्वविद्यालय, तपन चंडोला, विभागाध्यक्ष इक्फाई विश्वविद्यालय, सुनील कुमार, अध्यक्ष विधि इकाई, इक्फाई विश्वविद्यालय, देहरादून, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के पराविधिक कार्यकर्ता श्रीमती कमला, नाजमा परवीन एवं कु दीक्षा आदि उपस्थित रहें। शिविर के अन्त में सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण भी किया गया तथा नुक्कड नाटक, काव्यपाठ एवं भाषण के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गये।
प्रदेश में सभी भर्तियां होंगी पारदर्शी रू सीएम
भाजयुमो ने किया नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए सीएम का आभार व्यक्त
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नकल अध्यादेश के जरिए सरकार ने सुनिश्चित कर दिया है कि प्रदेश में सभी भर्तियां पारदर्शी होंगी। मेधावी छात्रों के भविष्य के कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। सीबीआई जांच की मांग वो लोग कर रहे हैं जो नहीं चाहते कि प्रदेश में अगले कुछ साल तक भर्तियां निर्बाध रूप से होती रहें। यह केवल सरकार की छवि को खराब करना चाहते हैं। गुरूवार को भाजयुमो के पदाधिकारियों ने सचिवालय में सीएम धामी से मुलाकात कर नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाने के लिए धामी सरकार ने देश से कठोर नकल विरोधी अध्यादेश जारी किया गया है। नकल विरोधी कानून के ऐतिहासिक निर्णय के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भाजयुमो द्वारा प्रदेशभर में जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा।
सीएम ने कहा कि देश के बेटे एवं बेटियों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। नकल विरोधी कानून इसीलिए लागू किया गया है, हर मेधावी योग्य बच्चे को मौका मिले। सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग भर्ती परीक्षाओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर युवाओं को बरगला रहे हैं। ये लोग चाहते हैं, कि आने वाले कुछ सालों में राज्य में भर्ती परीक्षाएं न हों। और सरकार की छवि की खराब हो। सरकार राज्य में भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। हमारे युवा बेटों और बेटियों की सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। राज्य में नकल विरोधी कानून लागू होने से प्रदेश के युवाओं में ऊर्जा का संचार हुआ है।
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। वो मुद्दाविहीन हो चुकी है। भर्तियों में पारदर्शिता के लिए सरकार कई कड़े फैसले ले चुकी है। इसके बावजूद आंदोलन करना केवल युवाओं को बरगलाने का काम करना है। प्रदेश के सभी युवा आश्वस्त रहे, जो भी भर्तियां होंगी वो पारदर्शी होंगी। प्रदेश के किसी भी बेटे-बेटी के हित से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। -पुष्कर सिंह धामी, सीएम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!