चमोली : मेहलचौरी के खेल मैदान में आगामी 17 मार्च सोमवार को प्रात: 10 बजे बहुउददेशीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बहुउददेशीय विधिक जागरूकता शिविर आम जन मानस को कानून की जानकारी के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा जनउपयोगी स्टॉल लगाएं जायेंगे। पीएलवी राधा बिष्ट ने सभी जरूरतमदों से शिविर में पहुंच कर लाभ लेने की अपील की है। बुधवार को जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली पुनीत कुमार ने मेहलचौरी स्थित खेल मैदान का स्थलीय निरीक्षण करते हुये स्थान को बहुउददेशीय शिविर के लिए उचित पाया, बताया कि मैदान में विभिन्न विभागों के करीब 40 स्टॉल लगने हैं। इसमें कानून की जानकारी के साथ ही अन्य विभागों के स्टॉल लगा कर जरूरतमंदों की सहायता की जायेगी। इस दौरान तहसीलदार महेन्द्र आर्य, पूर्वदर्जाधारी सुरेश कुमार, व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन नेगी, निर्वतमान प्रधान बलवीर मेहरा, पीएलवी खुशाल रावत, राधा बिष्ट, मंगल रावत, मंगल बिष्ट जितेन्द्र मेहरा आदि विभागीय कर्मचारी थे। (एजेंसी)