विश्व एड्स दिवस पर परसुंडाखाल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Spread the love

छात्र-छात्राओं के एचआईवी/एड्स से जुड़े भ्रम दूर किए
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनता इंटर कॉलेज परसुंडाखाल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं व स्थानीय नागरिकों को एचआईवी/एड्स के संक्रमण के कारण, उसके फैलने के तरीके, रोकथाम के उपाय एवं संक्रमित व्यक्तियों से संवेदनशील व्यवहार अपनाने से जुड़ी जानकारी दी गयी।
सोमवार को आयोजित शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नाजिश कलीम ने बताया कि एड्स से संबंधित कई भ्रांतियां समाज में अब भी मौजूद हैं, जिन्हें विज्ञान और जागरुकता के माध्यम से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एड्स से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के मौलिक अधिकार सुरक्षित हैं और उनके प्रति भेदभाव अस्वीकार्य है। उन्होंने समाज में सकारात्मक सोच और सहयोगपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, विधिक अधिकारों, नि:शुल्क विधिक सहायता सेवाओं तथा नालसा हेल्पलाइन 15100 के माध्यम से सहायता प्राप्त करने की जानकारी भी दी। इस मौके पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ. सुमित, डॉ. कंचन, जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम समन्वयक श्वेता गुसाईं, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, विद्यालय की प्रधानाचाया अंजू, अधिकार मित्र सावित्री देवी, मनोज पाल सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *