सितारगंज में कार्य बहिष्कार पर रहे लेखपाल

Spread the love

रुद्रपुर। उत्तराखंड लेखपाल संघ के आह्वान पर गुरुवार से राजस्व उप निरीक्षकों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। आरोप लगाया कि विजिलेंस टीम राजस्व कर्मियों का साजिशन उत्पीड़न कर रही है। विरोध में लेखपालों ने तहसीलदार कार्यालय परिसर में धरना दिया। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि लेखपाल, कानूनगो, रजिस्ट्रार कानूनगो, मिनिस्ट्रियल स्टाफ को दोगुने पटलों पर काम करना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ लोग अनैतिक दबाव बनाते हैं। आरोप लगाया कि बुधवार को काशीपुर में षड्यंत्र व झूठी शिकायत पर लेखपाल धर्मेंद्र कुमार को जबरन पैसे देकर ट्रैप कराया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के त्य से कार्मिकों का मनोबल गिर रहा है। आरोप लगाया कि विजिलेंस टीम लक्ष्य पूरा करने व गुडवर्क के लिए राजस्व कार्मिकों को षड्यंत्र के तहत ट्रैप कर रही है। राजस्व कर्मियों ने सक्षम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मामले की निष्पक्ष व अविलंब जांच कराने की मांग की। कहा कि जब तक निष्पक्ष जांच नहीं कराई जाएगी, तब तक लेखपाल सम्पूर्ण कार्यों से विरत रहेंगे। यहां कानूनगो वीरेंद्र लाल, रामवतार, शेखर चन्द्र आर्या, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, राजीव दुबे, दीपक वर्मा, दीपक सिंह महर, भगीरथ लाल, अमित सक्सेना, जाकिर हुसैन, अजय शर्मा, अंगद, जगदीश जोशी, सूरजभान तिवारी मौजूद रहे।
इधर, नानकमत्ता उप तहसील के लेखपालों ने भी कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। कानूनगो मोईनुद्दीन, पिंटू कुमार, संजय कुमार, हरीश चंद्र, अनंत शर्मा, जगदीश सिंह, लवकेश शर्मा, नायब नाजिर संजय कुमार ने नानकमत्ता उप तहसील में धरना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *