उत्तराखंड

त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान द्वारा विकसित फसलों की प्रजातियों की दी जानकारी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। वीपीकेएएस अल्मोड़ा में जनजातीय उपयोजना के अन्तर्गत उन्नत उत्पादन हेतु कौशल विकास पर त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द पर्वतीय षि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में 19 से 21 फरवरी तक किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जोशीमठ जिला चमोली के 28 जनजातीय षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत प्रशिक्षु किसानों को पर्वतीय षि के विभिन्न आयामों से परिचित करवाया तथा उन्हें संस्थान द्वारा विकसित फसलों की प्रजातियों व अन्य तकनीकों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक ड अमित कुमार ने जैविक षि तथा जैविक अवशेषों की कम्पोस्टिंग से सम्बंधित जानकारी षकों से साझा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक ड श्याम नाथ तथा हितेश बिजारणिया ने संस्थान द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों क्षेत्रों के लिए विकसित विभिन्न लघु षि यंत्रों जैसी की सोलर ड्रायर, मंडुआ थ्रेशर, फ्रूट ग्रेडर आदि के विषय में प्रतिभागियों को जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों का धारी स्थित यशोदा पौधालय में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया जिसमें किसानों को सब्जी पौधों के उन्नत रखरखाव की जानकारी भी दी गई। टीएसपी कार्यक्रम के नोडल अफसर ड बृजमोहन पांडेय द्वारा षकों को सब्जी उत्पादन से जुड़ी उन्नत तकनीकी की जानकारी दी गयी साथ ही साथ षकों के षि संबधी आवश्यकताओं के बारे में भी संवाद किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयन संस्थान के वैज्ञानिक ड अमित कुमार, हितेश बिजारणिया और ड़ बृजमोहन पांडेय द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!