जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। शिक्षकों ने स्वयं सेवियों को अपना लक्ष्य तय कर उसे पाने में जुटने की शिक्षा दी।
राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार अग्रवाल व प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्रों को पढ़ाई के साथ सामाजिक ज्ञान भी मिलता है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई छात्रों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाती है। अनुशासन में रहकर ही हम अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं। इस दौरान छात्रों को नशे के दुप्परिणामों से भी अवगत करवाया गया। शिक्षकों ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे समाप्त करने के लिए हमें सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह नेगी, चंद्रमोहन असवाल, धीरेंद्र कंडारी, चंद्रेश लखेड़ा, राजेंद्र सिंह रावत, उस्मानुद्दीन, मिजाजी अली आदि मौजूद रहे।