व्यायाम शिक्षक निलंबित, प्रधानाचार्य के निलंबन के लिए निदेशक को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राइंका कीर्तिनगर में बीती 17 अगस्त को छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद 19 अगस्त को एक छात्र की मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने स्कूल के व्यायाम शिक्षक को निलंबित कर दिया है जबकि प्रधानाचार्य के निलंबन के लिए निदेशक को संस्तुति पत्र भेजा है।
राइंका कीर्तिनगर में बीती 17 अगस्त को छात्रों के बीच मारपीट हो गई थी। 19 अगस्त को एक छात्र आयुष नेगी की मौत हो गई थी। एडी महावीर बिष्ट ने बताया कि इस मामले में खंड शिक्षाधिकारी कीर्तिनगर को जांच करने के निर्देश दिए गए थे। जांच में सामने आया कि यह घटना स्कूल में घटित हुई थी। जिसमें स्कूल के व्यायाम शिक्षक व प्रधानाचार्य ने लापरवाही बरती है। उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर व्यायाम शिक्षक वीर विक्रम सिंह रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एडी कार्यालय अटैच किया गया है जबकि प्रधानाचार्य का निलंबन करने के लिए निदेशक को पत्र भेजा गया है।