जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पदमपुर-सुखरो निवासी मनोज सिंह रावत ने सांसद अनिल बलूनी से सुखरो क्षेत्र में पुस्तकालय खुलवाने की मांग की है। कहा कि युवाओं को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए।
सांसद अनिल बलूनी को दिए ज्ञापन में मनोज सिंह रावत ने कहा कि पूर्व में क्षेत्र में एक पुस्तकालय था। लेकिन, नगर निगम ने इस बंद कर दिया है। पुस्तकालय बंद होने से युवाओं का ध्यान पुस्तकों से हटकर नशा व मोबाइल की ओर बढ़ने लगा है। कहा कि युवाओं को बेहतर मार्ग पर ले जाने के लिए पुस्तकालय खोलने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सरकारी स्कूलों में इनडोर-आउटडोर खेल की व्यवस्था करवाने की भी मांग की है।