बाड़ियूं में हुई बाबा जसंवत सिंह की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हीरो ऑफ दि नेफा महावीर चक्र विजेता अमर शहीद राइफलमैन बाबा जसवंत सिंह की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं अनावरण कार्यक्रम उनके पैतृक गांव बीरोंखाल ब्लॉक के बाड़ियूं (दुनाव) में समारोह पूर्वक किया गया।
नूरानांग पूर्व सैनिक समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चौथी गढ़वाल राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आदित्य राणा ने बाबा जसवंत सिंह स्मारक स्थल में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं अनावरण किया। उन्होंने कहा कि 1962 में चीन के साथ युद्ध में बाबा जसवंत सिंह ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। उनके वीरता की मिशाल सेना में आज भी दी जाती है। पूर्वी सीमा की सुरक्षा आज भी बाबा जसवंत सिंह कर रहे हैं। बाबा के मंदिर में मत्था टेकने के बाद ही वहां तैनात होने वाली यूनिटें मोर्चा संभालती है। कहा कि यह स्मारक स्थल युवाओं को देश की सीमाओं की रक्षा करने की प्रेरणा देगा। इस मौके पर बटालियन के सूबेदार मेजर आंनद सिंह, समिति के अध्यक्ष सुल्तान सिंह रावत, भारत सिंह नेगी, रोशनलाल देवरानी, इंद्र सिंह कंडारी, बलवंत सिंह चौहान, सतीश जोशी, अजीत चौहान, आनंद सिंह, मदन सिंह, धीरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, महावीर सिंह, नंद किशोर नौटियाल, प्रीतम सिंह, दिनकर पोखरियाल, डॉ. प्रेम सिंह नेगी, प्रवीन पोखरियाल, रघुवीर सिंह, सुधा देवी, अंजलि पोखरियाल आदि मौजूद रहे।