आंधी से जन-जीवन अस्त व्यस्त, पेड़ गिरने से व्यक्ति की हुई मौत
मंगलवार रात कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में चली तेज आंधी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंगलवार रात कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में चली तेज आंधी से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई स्थानों पर बुधवार दोपहर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। वहीं, बदरीनाथ मार्ग बुद्धा पार्क के समीप सूखा पेड़ गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई।
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार रात करीब दस बजे से तेज हवाएं चलनी शुरू हुई। तूफान इतना भयंकर था कि कई स्थानों पर पेड़ धरासायी हो गए। लालढांग चिल्लर खाल वन मोटर मार्ग पर चीला से जशोधरपुर आने वाली हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिर गया। जिस कारण कोटद्वार शहर के अधिकांश क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रही। कई स्थानों पर दोपहर तक भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। कौड़िया चैक पोस्ट के समीप सड़क किनारे खड़ा एक पेड़ पास में खड़े ट्रक के ऊपर जा गिरा। पेड़ गिरने से ट्रक का अधिकांश भाग क्षतिग्रस्त हो गया।
पेड़ गिरने से व्यक्ति की मौत
बदरीनाथ मार्ग स्थित बुद्धा पार्क के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ गिरने से कालाबड़ निवासी मंजीत सिंह असवाल की मौत हो गई। रात का भोजन करने के बाद मंजीत टहलने के लिए सड़क पर आए हुए थे। पेड़ गिरने के बाद घायलवस्था में आसपास के लोगों ने उन्हें राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया। मंजीत ने देहरादून के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
झोपड़ी में लगी आग, सड़क पर गिरी छत
तेज आंधी चलने से वार्ड नंबर 27 में एक झोपड़ी में जल रहे चूल्हे की आग विकराल हो गई। नतीजा चिंगारी जगह-जगह फैलने से झोपड़ी में आग लग गई। भाबर निवासी प्रेमवती ने बताया कि आग लगने से उनकी झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, कलालघाटी के समीप एक घर पर लगी टीन की छत उड़कर सड़क पर आ गई। गनीमत यह रही की घटना के समय आसपास से कोई नहीं गुजर रहा था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।