बढ़ती गर्मी के बीच सूख रहे हलक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते पेयजल किल्लत भी लोगों को परेशान करने लगी है। कुछ ऐसा ही हाल रिखणीखाल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्तिया का है। यहां पिछले 15 दिनों से लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। हालात यह हैं कि ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी के लिए मीलों की दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
विशनगल्या स्त्रोत से कर्तिया ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन, गर्मी बढ़ने के साथ ही स्त्रोत का पानी कम होने लगा है। ऐसे में गांव तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। सबसे बुरी स्थिति चुनारखोला व चुराडीखोला गांव में बनी हुई है। ग्रामीण बच्चन सिंह और कृपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में पेयजल निगम ने स्रोत से घर-घर जल पहुंचाने के लिए पेयजल लाइन डाली थी। स्रोत से गांव तक की काफी दूरी होने व गर्मी में स्रोत का पानी कम होने से गांव तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पूर्व में स्रोत से गांव के लिए केवल एक ही पेयजल लाइन आती थी, लेकिन अब हर घर में नल लग गए हैं। ग्राम प्रधान शर्मिला गुसाईं ने बताया कि जगह-जगह पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त पड़ी है, जिसकी मरम्मत के लिए शासन को पत्र भी भेजा गया है। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने बताया कि घर-घर नल के तहत अभी दूसरे चरण का कार्य होना बाकी है। अधिकारियों से जल्द कार्य शुरू करने की मांग की गई है।