लाइन टूटने से देवपुरा में पेयजल संकट से जूझे लोग
हरिद्वार। लोक निर्माण विभाग कार्यालय जाने वाले मार्ग पर पेयजल लाइन टूटने के कारण भारी मात्रा में पानी की बर्बादी हो रही है। जिससे आसपास के क्षेत्रों में लोगों को पेयजल के लिए दिक्कतें हो रही हैं। लोगों की शिकायत के बाद दूसरे दिन कार्यदायी संस्था ने लाइन की मरम्मत के लिए टीम को लगाया। देवपुरा क्षेत्र में लोनिवि कार्यालय जाने वाले मार्ग पर बीते बुधवार की सुबह मुख्य पेयजल लाइन भूमिगत विद्युत लाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई थी। लाइन टूटने के बाद कार्यदायी संस्था ने संबंधित विभाग से सप्लाई बंद नहीं करवाई। जिस वजह से दिनभर भारी मात्रा में पानी सड़क पर बहता रहा। जिससे आसपास के घरों में पेयजल संकट पैदा हो गया। करीब डेढ़ हजार आबादी घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी न आने के कारण दिक्कतें झेलनी पड़ी। लोगों ने जब इसकी शिकायत की तो गुरुवार को कार्यदायी संस्था ने लाइन की मरम्मत के लिए एक टीम लगाई। दोपहर तीन बजे तक भारी मात्रा में सड़क पर पानी बहकर बर्बाद होता रहा। स्थानीय निवासी देवेश शुक्ला, सर्वेश शर्मा, पिंकी, नंदिनी ने बताया कि लाइन टूटने के बाद से घरों में लगातार पानी का प्रेशर बेहद कम आ रहा है। कुछ घरों में गंदे पानी की समस्या भी हो रही है। जिससे भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता विपिन चौहान का कहना है कि लाइन की मरम्मत करवाई जा रही है।