करंट से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
चमोली : दशोली ब्लॉक के दुर्गापुर के समीप प्रदीप कुमार बिजली लाइन ठीक करने के लिए पोल में चढ़ा था। इस दौरान करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। प्रदीप की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम पहुंचकर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक प्रदीप के परिवार को उचित मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देकर न्याय नहीं दिया जाएगा, तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियन्ता प्रदीप कुमार शर्मा ने ग्रामीणों की दोनों मांग स्वीकार करने का भरोसा दिया। इस पर ग्रामीण मान गए। ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक आउटसोर्स के तहत निगम में कार्यरत था। विभागीय मानकों के अनुसार चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है। (एजेंसी)