बंगापानी में लाइनमैनों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया
पिथौरागढ़। बंगापानी में यूपीसीएल के लाइनमैनों ने निगम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में उन्हें अल्प मानदेय दिया जा रहा है। इससे उनके लिए परिवारा का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को बंगापानी में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष डीडीहाट विक्रम दानू के नेतृत्व में लाइनमैन एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि यूपीसीएल से संबंधित ठेकेदार लाइनमैनों का शोषण कर रहे हैं। वर्तमान में उन्हें सात हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है, जो एक से दूसरे क्षेत्र में आवाजाही में खर्च हो जाता है। उन्हें लाइनमैनों का वेतन 15हजार करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों को सुरक्षा किट देने, पीएफ, प्रतिमाह वेतन जारी करने व कोई घटना होने पर ठेकेदार और निगम की ओर से मुआवजा बीमा देने को कहा। बाद में उन्होंने रजिस्टार कानूनगो धनगिरी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भी भेजा। उन्होंने कहा कि अगर दस दिन के भीतर उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।