लायंस क्लब डायनेमिक ने बांटे ट्रैक सूट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लायंस क्लब डायनेमिक ने क्षेत्र के 11 जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए ट्रैक सूट वितरित किए। बदरीनाथ मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष मुकेश बत्रा और पूर्व अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने जरूरतमंद लोगों को ट्रैक सूट वितरित किए। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से जनहित में किए जाने वाले कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे। ट्रैक सूट की व्यवस्था पूर्व अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने की थी। इस मौके पर क्लब के सचिव डॉ. अनिल मोहन, परविंदर गुसाईं समेत सभी सदस्य मौजूद रहे।