विभागीय संपत्तियों की सूची बनाएं
चमोली। जिले में विभागीय परिसंपत्तियों को चिन्हित करने के लिए सोमवार को सीडीओ ड़ ललित नारायण मिश्र ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। विभागीय परिसंपत्तियों का चिन्हीकरण का काम पूरा कर रिपोर्ट देने को कहा गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभागों के अधीन भवन, मैदान, मीटिंग हल, गेस्ट हाउस, पार्किंग, ओपन एरिया जो भी परिसंपत्तियों है उनको जल्द चिन्हित करें। राज्य सरकार खाली परिसंपत्तियों को आम जनता के उपयोग के लिए किराए पर दे सकती है। इससे विभाग को राजस्व मिलेगा और संपत्तियों के रखरखाव के लिए विभाग के पास अतिरिक्त पैसा होग। साथ ही आम जनता को भी इसके इस्तेमाल से फायदा मिलेगा।