छात्रों को बांटी शैक्षणिक सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख की ओर से यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्षू देवीधार व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाली बड़ी के छात्रों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने सामाजिक संस्थाओं से भी छात्रों की पढ़ाई में मदद करने की अपील की।
बुधवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्षू देवीधार व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाली बड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि समाज में रहने वाले प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सकें इसके लिए जनप्रतिनिधियों को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। कहा कि उनका मुख्य प्रत्येक बच्चे को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना है, इसके लिए उनकी ओर से गरीब व असहाय परिवार के बच्चों को भी गोद लिया जा रहा है। कहा कि अब तक वह यमकेश्वर विधानसभा के सैकड़ों बच्चों को गोद ले चुके हैं। इस मौके पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाली बड़ी के प्रधानाचार्य शिवदास पथिक, कनिष्ठ प्रमुख अशोक नेगी, हरिसिंह उड्डा, विमलेश लखवाड़, प्रियज उनियाल, राजेश्वरी देवी, रेखा देवी, संगीता देवी गड़सिर कठुड़, सुमिता देवी, अनीता देवी लखवाड़, रूपा देवी लखवाड़, नीता देवी , रजनी देवी कीर्ति नेगी आदि मौजूद रहे।