लोडर खाई में गिरा, चालक की मौत
नई टिहरी : ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर साकनीधार में सब्जी से भरा लोडर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में चालक की मौके पर मृत्यु हो गयी। जबकि वाहन में सवार किशोर के छिटक कर बाहर गिरने से उसकी जान बच गयी। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि गुरुवार तड़के करीब चार बजे ऋषिकेश से सब्जी लेकर हिंडोलाखाल जा रहा लोडर साकनीधार में बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर चौकी प्रभारी बछेलीखाल दीपक लिंगवाल पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। वहीं एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंची। वाहन के साथ चालक अभिषेक रावत (23) पुत्र सोबनु सिंह, निवासी जामणीखाल जोगियाणा भी गहरी खाई में गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। वहीं अन्य सवार आयुष सिंह पुत्र जबर सिंह, निवासी ग्राम ढूंगी हिंडोलाखाल वाहन से छिटक कर बाहर गिर गया। उसको हल्की चोट आ गयी। घायल आयुष को सीएचसी बागी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया। पुलिस की पूछताछ में आयुष ने बताया कि, चालक अभिषेक को नींद की झपकी आ गयी थी, जिससे वाहन बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। (एजेंसी)