सीएम स्वरोजगार योजना के तहत 24 लोगों को मिला ऋण
बागेश्वर। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिले के बेरोजगार व प्रवासी युवाओं को एक करोड़, तीन लाख रुपये का ऋण बांटा गया। इसके लिए 43 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। 19 लोगों ने साक्षात्कार नहीं दिया। सोमवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ डीडी पंत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार भी लिया गया। योजना के तहत जनपद के 43 लोगों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया था। साक्षात्कार में 19 लोग अनुपस्थित रहे, तथा 24 लोगों को विभिन्न व्यवसाए के लिए एक करोड़, तीन लाख, 91 हजार का ऋण स्वीकृत किया गया, जिसमें बकरी पालन, मत्स्य पालन, पोल्ट्री फार्म, रेस्टोरेंट, डेयरी, रेडीमेड गारमेंट्स, जनरल स्टोर, फोटोग्राफी आदि रोजगार को शुरू करने के लिए आवेदन प्राप्त हुए। सीडीओ ने कहा सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार एवं प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा अपना रोजगार शुरू करने के लिए यह साक्षात्कार लिया गया। जिसके माध्यम से कोरोना महामारी के कारण जो प्रवासी जनपद में आए हैं। जनपद के बेरोजगार युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यहां उद्योग विभाग के महाप्रबंधक जीपी दुर्गापाल, मुख्य प्रबंधन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक धनी लाल, लीड बैंक से गिरिश रावत, सहायक विकास अधिकारी उद्योग पंकज तिवारी, सोवायोजन कार्यालय से उमेश सागर रहे।