स्थानीय महिलाओं ने पेश किये रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रम
चमोली। राइंका पंचाली के खेल मैदान में आयोजित हो रहा रंगीलो कौथिग पंचाली के दूसरा दिन स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक लोक नृत्य एवं लोक गीतों की शानदार प्रस्तुतियां पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। मेले के दूसरे दिन बौखनारा, कोयलख, पतलचौरा, भंग्वाड़ी, अक्सवाड़ा, पंचाली, मूसों आदि गांवों की महिलाओं ने रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रम किये। दूसरे दिन के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल टीका प्रसाद मैखुरी ने मेला समिति को सीमित संसाधनों में मेला आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने व्यस्तता के कारण न पहुंचने पर खेद व्यक्त करते हुए मेला समिति की सराहना करते हुए मेला कमेटी को पांच हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की है।