जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ पदाधिकारियों, छात्र नेताओं ने विभिन्न समस्याओं के हल करने की मांग को लेकर शनिवार को परिसर के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की। इस दौरान कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। छात्र नेताओं ने परिसर निदेशक के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा।
शनिवार को पौड़ी परिसर के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार पौड़ी परिसर की उपेक्षा की जा रही है। साल 2018 से अभी तक कुलपति पौड़ी परिसर नहीं आई हैं। विवि प्रशासन पौड़ी परिसर के छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के बाद भी छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। छात्रसंघ अध्यक्ष ने परिसर में एमकॉम शुरू करने, लंबे समय से शिक्षकों के रिक्त पद जल्द भरने, छात्रावास में सोलर वाटर हीटर लगाने, परिसर की सड़कों का डामरीकरण करने एवं परिसर में वाई-फाई की सुविधा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर वरुण नौटियाल, अमन नेगी, सार्थक, अंकित रावत आदि शामिल थे।