लॉकडाउन तोड़ने पर चार पर मुकदमा दर्ज
कोटद्वार। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी लोग लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं कर रहे है। आये दिन लॉकडाउन तोड़ने की शिकायत मिल रही है। बाजार में कई लोग बिना मास्क के घूम रहे है तो कई लोग सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करते हुए दिखाई दे रहे है। जबकि पुलिस प्रशासन लगातार मुनादी करवाकर लोगों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है। इसके बावजूद भी लोग नियमो ंका पालन नहीं कर रहे है। कोटद्वार पुलिस ने गुरूवार को लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि बाजार पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा, कांस्टेबल अरूण कुमार, कुलदीप सिंह बाजार में लॉकडाउन की स्थितियों का जायजा ले रहे थे। इसी दौरान गोखले मार्ग पर विवेक अग्रवाल पुत्र राधेश्याम अग्रवाल निवासी काशीरामपुर तल्ला की दुकान के बाहर लोग जमा हो रखे थे और वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। वहीं शकील अहमद पुत्र जमीर अहमद निवासी सुमन मार्ग कोटद्वार, यासीन पुत्र मुन्ना निवासी नजीबाबाद रोड़ दालमिल गली काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार, सरीफ पुत्र अब्दुल हफीज निवासी कय्यूम मोहल्ला झूलापुल स्टेडियम कोटद्वार ने गोखले मार्ग पर अवैध रूप से सड़क किनारे फड़ लगाई हुई थी और उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था। कोतवाल ने बताया कि विवेक अग्रवाल, शकील अहमद, यासीन, सरीफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 51 (बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।