जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत खूनीबड़, जीवानन्दपुर और मानपुर की 15 हजार से अधिक जनता को अब पानी की किल्लत से छुटकारा मिल जाएगा। क्योंकि जल संस्थान ने उक्त क्षेत्र में टयूबवेल लगाने की योजना बनाई है। जल संस्थान की ओर से शासन को इस्टीमेट भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद टयूबवेल लगाने का कार्य शुरू कराया जायेगा।
वर्तमान में खूनीबड़, जीवानन्दपुर में सिंचाई विभाग के टयूबवेल से पानी की आपूर्ति की जाती है, जबकि मानपुर में शिवपुर स्थित टयूबवेल से पानी की सप्लाई की जाती है। इन क्षेत्रों में गर्मियों के दिनों में अक्सर पानी की किल्लत होती रहती है। टयूबवेल से वंचित इन कॉलोनियों के लोगों को अब हलक तर करने के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। दरअसल 15 हजार से अधिक आबादी वाली इन कॉलोनियों के लोग पेयजल के लिए सिंचाई विभाग व दूसरे क्षेत्र के टयूबवेल पर निर्भर हैं। स्थानीय लोग पिछले काफी समय से समस्या के निस्तारण के लिए टयूबवेल लगाने की मांग कर रहे थे। टयूबवेल स्थापित होने से हजारों की आबादी को पानी की किल्लत से निजात मिल जाएगी। जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता एलसी रमोला ने बताया कि खूनीबड़, जीवानन्दपुर और मानपुर में टयूबवेल स्थापित करने की योजना बनाई गई है। खूनीबड़ में टयूबवेल स्थापित करने के लिए 1 करोड़, जीवानन्दपुर और मानपुर में टयूबवेल स्थापित करने के लिए 50-50 लाख रूपये का इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद टयूबवेल स्थापित करने का कार्य शुरू करा दिया जायेगा। ट्यूबवेल से उक्त कॉलोनियों को पेयजल लाइन से जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को पेयजल किल्लत से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में 35 टयूबवेल संचालित किये जा रहे है।