टमाटर के लिए लगी लंबी लाइन, बेरंग लौटे लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: टमाटर के बढ़ते दामों के बीच लोगों को राह दिलाने के लिए रविवार को कृषि मंडी में सस्ते टमाटर के काउंटर लगाए गए। टमाटर खरीदने के लिए सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। वहीं, अधिकांश लोगों को टमाटर नहीं मिलने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।
रविवार को कृषि मंडी समिति में सुबह नौ बजे से सस्ते टमाटर उपलब्ध करवाए जाने थे। इसके लिए सुबह सात बजे से ही लोग लाइन पर खड़े होने लगे थे। टमाटर खरीदने पहुंचे उमेश कुमार ने बताया कि कृषि मंडी में पचास से सत्तर रुपये किलो के टमाटर मिल रहे थे। एक व्यक्ति को केवल दो किलो टमाटर ही उपलब्ध करवाए जा रहे थे। दोपहर तक टमाटर का स्टाक खत्म हो गया था। जिससे लाइन में लगे अधिकांश लोगों को टमाटर उपलब्ध नहीं हो पाया। लोगों का कहना था कि सस्ते टमाटर उपलब्ध करवाने से पहले समिति को पर्याप्त स्टाक मंगवाना चाहिए था।