उत्तराखंड

पूर्व एलाइमैंट के अनुसार सड़क निर्माण करे लोनिवि

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जल्थाकोट पहुंचकर विवादित सड़क का मौका मुआयना किया। जन समस्याएं सुनी व उनका निस्तारण किया। उन्होंने जल्थाकोट-चमड़थल सड़क का कार्य पूर्व एलाईमेंट के अनुसार ही कार्य करने के निर्देश लोनिवि अभियंता को मौके पर दिए। उन्होंने कहा कि बंतोली को लिंक मार्ग से जोड़ा जाएगा। डीएम ने जनता की मांग पर घिघारूतोला-जल्थाकोट सड़क पर कलमठ व पुलिया बनाने के निर्देश भी लोनिवि को दिए। साथ ही सीसी मार्ग, खडंजा मार्ग का प्रस्ताव बनाने को कहा। विवाद के चलते जल्थाकोट गांव वासियों की मुख्य समस्या जल्थाकोट से चमड़थल आठ किमी स्वीकृत सड़क पर लोनिवि को प्रथम चरण पर १.९ किमी के लिए धनराशि उपलब्ध हुई है, अब तक मात्र ९०० मीटर ही सड़क कट पाई है। ग्रामीणों के विवाद के चलते एक किमी सड़क पर ही कार्य हो पाया है। डीएम ने भ्रमण के दौरान गांववासियों को मौके पर समझाते हुए कहा कि आपसी विवाद के कारण गांव के विकास कार्य बाधित होते हुए, इसलिए सभी समन्वय बनाएं व सड़क का कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने मौके पर लोनिवि अभियंता को तुरंत टैंडर करते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान ममता तिवारी ने घिघारूतोला-जल्थाकोट सड़क मार्ग पर एक छोटी पुलिया के साथ ही कलमठ बनाने की मांग रखी। उन्होंने ३०० मीटर सीसी मार्ग खडंजा व ग्राम पंचायत भवन भी बनाने का अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने पुलिया व कलमठ व सीसी खडंजा मार्ग व पंचायत भवन का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि खड़िया खान प्रबंधकों द्वारा पत्थर बेचने, गधेरों में मिट्टी डालने व रात्रि के समय मशीन चलाया जा रहा है। डीएम ने गांववासियों को अवैध खनन होते हुए देखने व रात्रि में मशीने संचालित होने की तुरंत शिकायत राजस्व अधिकारियों को करने को कहा, यदि अवैध गतिविधियां पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां उपजिलाधिकारी हरगिरि, जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला, ग्राम प्रधान ममता तिवारी, संतोष दफौटी, बीडीसी सदस्य आनंद तिवारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!