भगवान भैरवनाथ के कपाट खुले
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद मंगलवार को 11 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ क्षेत्र के रक्षक भकुंट भैरवनाथ के कपाट खुल गए। वैदिक मंत्रोचार और विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले गए। बताते चलें कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद प्रथम मंगलवार या शनिवार जो पहले आये उसी तिथि को भकुंट भैरवनाथ के कपाट खोलने की परम्परा है। इस मौके पर कोरोना के खात्मे एवं जन कल्याण की कामना की गई। इस मौके पर देवस्थानम बोर्ड केदारनाथ धाम प्रधान पुजारी बागेश लिंग,भैरवनाथ के पश्वा अरविंद शुक्ला, धर्माधिकारी ओमप्रकाश शुक्ला, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पुलिस चौकी प्रभारी मंजुल रावत, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, भंडारी उम्मेद शुक्ला, वेदपाठी महावीर तिवारी, समालिया संजय तिवारी, पंथेर पुरोहित, पंचपंडा रूद्रपुर के अमित शुक्ला, पंकज शुक्ला आदि मौजूद रहे। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि भैरवनाथ के कपाट खुलने के बाद केदारनाथ में विधिवत पूजाएं एवं शांयकालीन आरती शुरू हो जाएगी।