शहर में निकाली भगवान महावीर की झांकी
जैन धर्म की ओर से मनाया गया तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कल्याण महोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र में जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कल्याण महोत्सव धूमधाम के मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से महावीर के जीवन के बारे में बताया।
मालवीय उद्यान के समीप आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर हेमलता नेगी व पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, नजीबाबाद रोड, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर भगवान महावीर की पालकी को भ्रमण करवाया गया। कांधे पर डोली लिए श्रद्धालु महावीर के नाम का गुणगान कर रहे थे। जगह-जगह झांकी का फूल मालाओं के साथ स्वागत भी किया गया। झांकी में मौजूद महिलाओं की टोली ने भगवान महावीर के भजनों की प्रस्तुति भी दी। इससे पूर्व, मंदिर में भगवान महावीर की विशेष पूजा भी की गई थी। बालिका आकृति जैन, आर्या जैन, पूर्णिमा जैन, स्तुति जैन ने मंगलाचरण के साथ ही महावीर के जीवन पर नाटक की भी प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने कहा कि भगवान महावीर ने समाज को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी थी। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष नेमचंद्र, अशोक कुमार जैन, पवन जैन, रविंद्र जैन, विजय जैन, प्रकाश जैन, आलोक जैन, जेपी जैन, डा. अभिषेक जैन, विनोद जैन, संजय जैन, प्रशांत जैन आदि मौजूद रहे।