नैनीताल। बारिश और बर्फबारी न होने से जहां नई फसलों के लिए काश्तकारों को नुकसान हो रहा है, वहीं पर्यटन कारोबार भी प्रभावित हुआ है। नैनीताल से लेकर मुक्तेश्वर तक पर्यटन कारोबार कम हुआ है। नैनीताल के साथ ही रामगढ़ एवं मुक्तेश्वर में इस सीजन में अब तक बर्फबारी न होने से यहां आने वाले पर्यटक निराश हैं। बर्फबारी न होने से पर्यटकों की ओर से एडवांस बुकिंग रद कराई जा रही हैं। होटल एसोसिएशन मुक्तेश्वर के अध्यक्ष सुनील साही ने बताया, रविवार को मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बर्फ गिरी तो राहत मिलेगी। क्षेत्र के करीब 40 से 50 होटल होम स्टे पूरी तरह खाली हैं। होटल एसोसिएशन भवाली के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने कहा, इस बार बर्फबारी न होने से लीज पर होटल चला रहे कारोबारियों के लिए मुसीबत बढ़ गई है। पर्यटकों के नहीं पहुंचने से खर्चे निकालना भी मुश्किल साबित हो रहा है। दूसरी ओर काश्तकार भी मौसम की मार झेल रहे हैं। रामगढ़ के बागवानों के अनुसार यहां सेव, प्लम, आड़ू, खुमानी आदि की फसलें बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रही हैं। साथ ही सब्जी समेत अन्य फसलों को भी बारिश नहीं होने का नुकसान हो रहा है।