काशीपुर। पं़गोविंद बल्लभ पन्त इण्टर कालेज के सात छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय साधन सह योग्याता छात्रवृत्ति के लिए हुआ। बता दे कि बीती 8 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति की लिखित परीक्षा हुई थी। जिसमें ब्लक के कक्षा आठ के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें से पं़गोविंद बल्लभ पन्त इण्टर कालेज के 6 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति के लिए और 1 छात्र का चयन ड़ शिवानन्द नौटियाल छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। अब अगले सत्र से इन छात्र- छात्राओं को केन्द्र सरकार की ओर से प्रति छात्र 12 हजार रुपए वार्षिक मिलेंगे। स्कूल की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दी। विद्यालय के प्रबन्ध संचालक रणजीत सिंह नेगी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। बधाई देने वालो में प्रमोद कुमार, कुमार अमित नारंग, कु प्रिया, ममता कोहली, राजू गौतम, प्रगति शर्मा, जगदीश चन्द्र पाण्डेय, गुलाब चन्द्र, श्वेता रानी, अखिलेश कुमार, बिन्दिया, शैली कौशिक, शिल्पी चतुर्वेदी, रूपाली शर्मा,विपिन कुमार, प्रकाश चन्द्र खनूलिया, राखी भारद्वाज, शलिनी पन्त, चारू अग्रवाल आदि मौजूद थे।