खोए हुए लाखों के मोबाइल दिलवाए वापस, खिल उठे चेहरे
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र से गायब हुए थे लोगों के मोबाइल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस व सीआईयू पुलिस ने कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र से गायब हुए लाखों रुपये के मोबाइल लोगों को वापस दिलवाए हैं। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है। 61 मोबाइल उनके स्वामियों के सुपुर्द किए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि क्षेत्र में गायब हुए विभिन्न फोनों की तहरीर पुलिस को दी गई थी। लोगों तक उनके मोबाइल सही सलामत स्थिति में वापस पहुंचाए जाएं इसके लिए पुलिस पूरी गंभीरता से कार्य कर रही थी। टीम ने खोए हुए मोबाइलों को उनके स्वामियों तक पहुंचा दिया है। इस दौरान लोगों को साइबर अपराध के प्रति भी जागरूक किया गया। पुलिस ने उपभोक्ताओं से बिना परिचित व्यक्ति को अपने बैंक से संबंधित जानकारी न देने की भी अपनी की। कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आमजन का जागरूक होना अति आवश्यक है। किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।