स्कूलों में लगाए जाएं रसोई गैस संयोजन
चम्पावत। चम्पावत में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने स्कूलों में रसोई गैस संयोजन लगाने के निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (एमडीमए) की समीक्षा की। उन्होंने 15 दिन के भीतर सभी विद्यालयों में पेयजल संयोजन लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए अधिकारियों को स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीईओ बेसिक चंदन सिंह बिष्ट ने पीएम पोषण निर्माण के उद्देश्यों की जानकारी दी। बताया कि जिले में 673 स्कूलों में पंजीत 20637 छात्र-छात्राओं को पीएम पोषण योजना का लाभ दिया जा रहा है। बताया कि भोजन बनाने के लिए 930 भोजनमाता कार्यरत हैं। बताया कि बच्चों को भोजन के अलावा अंडा, केला और दूध दिया जा रहा है। यहां समिति सदस्य पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, एसीएमओ ड़श्वेता खर्कवाल, एएमए भागवत पाटनी, बीईओ भारत जोशी आदि रहे।