एलटी विभागीय पदों पर आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग न मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एलटी तीस प्रतिशत विभागीय पदों पर कला विषय में बीएड की उपाधि की अनिवार्यता समाप्त होने पर पदोन्नति हेतु आवेदन की तिथि को बढ़ाने की मांग की है। यदि उक्त शिक्षकों को एलटी स्नातक वेतनक्रम 30 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति में सम्मिलित नहीं किया जाता हैं तो संघ धरना-प्रदर्शन व तालाबन्दी जैसे कदम उठाने को बाध्य होगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।
संघ के जिला मंत्री दीपक नेगी ने कहा कि राजकीय प्रारम्भिक सेवा के अन्र्तगत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकोें, सहायक अध्यापकों, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से एलटी स्नातक वेतनक्रम में 30 प्रतिशत रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति हेतु 17 जुलाई 2020 को जारी विज्ञप्ति में प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी सेवा नियमावली-2014 एवं संशोधित नियमावली-2019 में समस्त विषयों में प्राथमिक शिक्षकों के लिए बीएड उपाधि को अनिवार्य किया गया था, जिस कारण कला विषय के साथ बीएड उपाधि न होने के कारण हजारों प्राथमिक शिक्षक पदोन्नति हेतु आवेदन करने से वंचित रह गये थे, किन्तु उत्तराखण्ड शासन माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-1 द्वारा 25 फरवरी 2021 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा नियमावली-2014 के नियम-8 के उपनियम (1) के खंड (पांच) में संशोधन कर कला विषय में बीएड की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी। जिस कारण कई प्राथमिक शिक्षक अब कला विषय में बीएड उपाधि की अनिवार्यता समाप्त होने पर आवेदन हेतु पात्रता की श्रेणी में आ रहे हैं किन्तु आवेदन की समय सीमा समाप्त होने के कारण उक्त शिक्षक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं जबकि पूर्व आवेदित पदों पर शिक्षा विभाग द्वारा 19 मार्च 2021 से कांउसिलिंग होने जा रही हैं, लेकिन मंडलीय अपर निदेशक (मा0शि0) गढवाल मंडल, पौडी व मंडलीय अपर निदेशक (मा0शि0) कुमाऊं मंडल, नैनीताल द्वारा उत्तराखण्ड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा नियमावली-2014 संशोधन के पश्चात भी अब तक कला विषय के प्राथमिक शिक्षकों के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं की गयी। जिस कारण प्राथमिक शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त हैं। बैठक में दीपक नेगी, मधूसूदन हिन्दवान, देवेन्द्र नेगी, हेमन्त परंदियाल, पंकज जोशी, विपुल भंडारी, चन्द्रमोहन रावत, संजय धस्माना, महेन्द्र जदली, कुलगौरव द्विवेदी, पंकज जोशी, बलवन्त नेगी, दीपक सजवान, जसपाल असवाल, विजयपाल रावत आदि मौजूद थे।