जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्री सिद्धबाबा मालनी महिला विकास समिति द्वारा आगामी 22 अक्टूबर को माँ भगवती का जागरण किया जायेगा। जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्ष सरोज देवी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माँ भगवती का जागरण किया जायेगा। कोरोना महामारी की वजह से जागरण उनके निवास स्थल पर होगा। जागरण में कोविड-19 को लेकर शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 17 से 22 अक्टूबर तक प्रतिदिन माँ भगवती की पूजा अर्चना विधि विधान से की जायेगी।