जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने जनपद स्तर पर लॉकडाउन समाप्त होने, पर्यटकों व आम जनमानस के आवागमन के परिणाम स्वरूप कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु एक ठोस रणनीति के तहत कार्य शुरू करने हेतु जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 की सैंपलिंग अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के अन्दर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति, विदेशी पर्यटकों, होटलियर्स, टैक्सी ड्राइवरों, पर्यटक क्षेत्रों के दुकानदारों की नियमित सैंपलिंग की जाय। कोरोना की पुष्टि होने पर उन्हें तत्काल स्वास्थ्य उपचार हेतु संबंधित कोविड केयर सेंटरों में भर्ती किया जाय। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने या लापरवाही बरती जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी कोविड-19 के रोकथाम हेतु अपने स्तर से पूर्ण तैयारी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय को तथा अद्यतन सूचना से प्रत्येक दिन अपराह्न 4 बजे तक मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी को अवगत करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य व्यक्तियों की रैंडम सैंपलिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय। उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम, बचाव एवं जागरूकता हेतु संबंधित सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी के साथ समय-समय पर लगातार संयुक्त रूप से अभियान चलाने को कहा।