कमेड़ा गांव पहुंची मां सन्यासणी, किया स्वागत
रुद्रप्रयाग : कमेड़ा गांव की अराध्य देवी मां सन्यासणी चारों दिशाओ का भ्रमण कर सोमवार को गांव पहुंच गई है। इस मौके पर ग्रामीणों ने देवी का जोरदार स्वागत किया। मां के जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र में भक्तिमय माहौल हो गया है। मंगलवार से देवी के मंदिर में महायज्ञ शुरू होगा। मां सन्यासणी देवी ने अनेक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी और आशीर्वाद दिया। चारों दिशाओं का भ्रमण करने के बाद सोमवार को देवी कमेड़ा गांव पहुंची। जहां मंगलवार को देवी अपने मूल मंदिर में प्रवेश करेगी। इसी उपलब्ध में 9 दिवसीय महायज्ञ भी शुरू होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह राणा ने बताया कि आज 16 से गांव में महायज्ञ एवं देवी भागवत शुरू होगा। जो 24 अप्रैल तक चलेगा। इसी दिन पूर्णाहूति और प्रसाद वितरण के साथ महायज्ञ का समापन होगा। इधर, इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंदिर से लेकर गांव और सड़क तक भव्य तरीके से सजाया गया है। दूर दराज से धियाणियां भी गांव पहुंच गई है। मेल समिति के सभी पदाधिकारियों से क्षेत्र के लोगों से अनुष्ठान में शामिल होकर मां सन्यासणी से आशीर्वाद लेने का आह्वान किया है। साथ ही इस अनुष्ठान के सफलता में सहयोग देने की अपील की है। (एजेंसी)