मांगों को लेकर संविदाकर्मियों ने फिर शुरु किया आंदोलन
नई टिहरी। सीएचसी देवप्रयाग के उपनल संविदा कर्मियों ने सरकार की वादा खिलाफ़ी को लेकर दोबारा आंदोलन की राह पकड़ ली है। उपनल के पांच संविदाकर्मियों ने सीएचसी के बाहर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया है। इससे पूर्व संविदा कर्मियों ने मानदेय भुगतान व नवीनीकरण को लेकर बस अड्डे पर आमरण अनशन भी किया। लेकिन सीएमओ टिहरी के आश्वासन पर कर्मचारियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया था।सीएचसी देवप्रयाग के उपनल कर्मचारियों ने सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार से अपना आंदोलन फिर से शुरु कर दिया है। कर्मचारी सुनील मिश्रा ने कहा कि आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मियों का ना तो मानदेय ही दिया गया और ना ही उनका नवीनीकरण किया गया। साथ ही उन्हें वापिस ड्यूटी पर भी नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि लंबित मानदेय भुगतान व नवीनीकरण को लेकर कर्मचारियों ने 25 सितंबर से आंदोलन शुरु किया था। जिसे 1 अक्तूबर को सीएमओ डॉ. सुमन आर्य के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। लेकिन उनकी मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। कहा कि बीते 15 माह से हाजिरी लगा रहे संविदा कर्मियों को सीएचसी में अब इससे भी रोक दिया गया है। ऐसे में आर्थिक, मानसिक रूप से पीड़ा झेल रहे कर्मचारी फिर से आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होना पड़ा है। धरना देने वालों में अनूप भट्ट, शशि मिश्रा, मोहनी रावत, नरेश कुमार आदि शामिल रहे।