मतदान के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गुरुवार को कण्वघाटी स्थित शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा राजकीय कन्या इंटर कालेज व भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कण्वघाटी स्थित राबाइंका में प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना ने छात्राओं एवं कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए शपथ दिलवाते हुए कहा कि मतदाता ही देश के भाग्य विधाता है। वहीं भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता पर परिचर्चा का आयोजन किया गया और छात्र-छात्राओं को अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।