काश्तकारों ने उठाई सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत सनेह पट्टी के संयुक्त समाज सेवी संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पट्टी के काश्तकारों को सिंचाई के लिए सिंचाई नहर में पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।
इस संबध में उपजिलाधिकारी और सहायक सिंचाई अभियंता को सौंपे ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा है कि बरसात में खोह नदी से निकलने वाली सिंचाई नहर के क्षतिग्रस्त होने के बाद अब तक नहर की मरम्मत न होने के कारण वर्तमान में काश्तकारों की गेहूं व अन्य फसलें सूखने के कगार पर हैं। कहा कि पट्टी के अधिकतर काश्तकार खेती कर ही अपना जीवन यापन करते हैं। वहीं संबधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञापन में सिंचाई नहर की अविलंब मरम्मत कर काश्तकारों के लिए सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की गई है और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, सचिव महानंद ध्यानी, महासचिव हरीश चंद्र भदूला, हरेंद्र रौतेला, रविंद्र सिंह रावत, सुदर्शन कोटनाला और चंद्रमणि देवरानी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।