रैली निकालकर किया गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक
नई टिहरी। नगर पालिका देवप्रयाग व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तीर्थनगरी देवप्रयाग में जन जागरुकता रैली निकाली गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्तिक कार्यक्रमों का आयोजन कर गंगा स्वच्छता की अपील लोगों से की। रविवार को तीर्थनगरी के पौड़ी जिला स्थित क्षेत्र धनेश्वर वार्ड में गंगा स्वच्छता को लेकर नगरपालिका व शिक्षण सस्थानों ने जन जागरुकता रैली निकाली। डीएम पौडी विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर हुए कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम की तपस्थली रामकुंड में राइंका की छात्राओं के स्वागत गीत से की। संस्त महाविध्यालय के छात्रो ने शिव संकल्प सूत्र का वाचन किया। सरस्वती विद्या व शिशु मंदिर के छात्र छात्राओ ने आकर्षक पर्वतीय लोक नृत्य गीत प्रस्तुत किये। केंद्रीय संस्त विवि रघुनाथ कीर्ति परिसर निदेशक प्रो़ एम चंद्रशेखर ने आजादी के अमृत महोत्सव में देवप्रयाग वासियों से राष्ट्रीय नदी गंगा की स्वच्छ्ता में प्रमुख भूमिका निभाने का आवाहन किया। नगर पालिका अध्यक्ष ष्ण कान्त कोटियाल ने सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी।