आभा मंडल की ऊर्जा से करवाया परिचित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब के तत्वावधान व एमवेल टेक्नोलोजी के सहयोग से आभा मंडल परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 40 लोगों ने आभा मंडल से अपनी ऊर्जा की पहचान की।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन में आयोजित शिविर का शुभारम्भ एमवेल टेक्नोलोजी के ऊर्जा व वास्तु विशेषज्ञ व रोटरी क्लब खुर्जा के उपाध्यक्ष सोम शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में 7 चक्र काम करते हैं। यह टेक्नोलोजी सातों चक्रों का निरीक्षण कर मनुष्य के जीवन की ऊर्जा के बारे मे बताती है। उन्होंने बताया कि यह अध्यात्मिक व विज्ञान का संगम है तथा विज्ञान के आधार पर है। वहीं पानी विशेषज्ञों ने पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि से मनुष्य के भीतर की ऊर्जा में पड़ने वाले असर के बारे में बताया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव ऋषि ऐरन, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, डीपी सिंह, अनीत चावला और गोपाल बंसल सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।