लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओडल बड़ा में 25 मार्च से शुरू हुआ एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर गुरुवार को संपन्न हो गया। इन सात दिनों में स्वयंसेवियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
गुरुवार को आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रधानाध्यापक सावित्री देवी ने कहा कि स्वयंसेवियों जिस मेहनत के साथ लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया और जागरूकता रैली निकाली। उसका लाभ अवश्य मिलेगा। लोग सफाई के प्रति जागरूक होंगे और अपने घर व आसपास सफाई रखेंगे। ग्राम प्रधान कुसुमलता देवी ने कहा कि कार्यक्रम अधिकारी देव कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने बहुत ही अच्छा काम किया। कार्यक्रम में सावित्री देवी, सोबन सिंह बिष्ठ, अंजू, विजय सिंह, तनु, शालिनी, अंजलि, दीपा, पूजा, दिया, दिशा, पूजा, दीपक, प्रियांशु, सुमित, रविन्द्र, प्रमोद, विकास आदि शामिल रहे।