युवाओं को किया स्वरोजगार के प्रति जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिला अर्थ एवं संख्या विभाग पौड़ी की ओर से जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक बनाने व अवसरों को विकसित करने को लेकर नवाचार सर्वेक्षण व सुझाव अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने छात्रों को स्वरोजगार, उसके महत्व, वर्तमान दौर में स्थिति व भावी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान छात्रों व शिक्षकों ने अपने सुझाव भी दिए।
जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अर्थ एवं संख्या निदेशालय देहरादून की उप निदेशक डा. इला पंत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। उत्तराखंड में भी युवाओं की बड़ी तादाद है, लेकिन वर्तमान समय में सरकारी नौकरियां सीमित हैं। ऐसे में स्वरोजगार की दिशा में युवाओं को जागरुक बनाए जाने की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक व आधुनिक विधि के साथ तकनीक के उपयोग से स्वरोजगार को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान, उनकी शिक्षा, हिमाचल प्रदेश के सापेक्ष उत्तराखंड में स्वरोजगार की स्थिति पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। अर्थ एवं संख्याधिकारी निदेशालय निर्मल शाह ने रोजगार के संसाधन, उपयोगिता व अवसर को लेकर जानकारी दी। अपर जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी पौड़ी वीरेंद्र सिंह नेगी ने पौड़ी जिले में सूक्ष्म एवं लघु उद्यम, सरकार की योजनाओं व जिले में हो रहे उद्यमिता कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान संस्थान के 8 शिक्षकों, स्नात्तक व परास्नात्तक के 20 छात्र-छात्राओं ने नवाचार सर्वेक्षण व सुझाव अभियान के तहत स्वरोजगार के क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी पौड़ी राम सलोने ने बताया कि विभाग अभियान के तहत जिले के 12 शिक्षण संस्थानों में छात्रों व शिक्षकों से सुझाव ले रहा है। जिसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। इस अवसर पर प्रो. प्रीति डिमरी, डा. किरीट सेमवाल, श्रीश चंद्रवंशी, रंजीत रावत, अरविंद सैनी, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।