मदकोट-देहरादून रोडवेज बस सेवा बंद होने से लोगों में आक्रोश
पिथौरागढ़। परिवहन निगम की मदकोट-देहरादून रोडवेज बस सेवा बंद होने से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि छह माह से बस सेवा ठप है, लेकिन निगम दोबारा सेवा शुरू करने को लेकर कोई पहल नहीं कर रहा है। बस सेवा के अभाव में लोग टैक्सियों में दोगुने से अधिक किराया देकर जिला मुख्यालय और देहरादून की यात्रा करने को मजबूर हैं। परिवहन निगम की ओर से पूर्व में मदकोट से देहरादून के लिए बस सेवा का संचालन किया जा रहा था। इससे क्षेत्र के लोगों को खासी राहत मिल रही थी। लोग सस्ते किराए पर मैदानी क्षेत्रों की आवाजाही कर रहे थे, लेकिन बीते जून माह से निगम ने बस सेवा बंद कर दी है। डीडीहाट कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर सिह टोलिया ने कहा बस सेवा बंद होने से 15 हजार से अधिक आबादी परेशान है। कहा टैक्सियों की अपेक्षा बस में किराया बेहद कम है। लेकिन अब बस सेवा संचालित न होने से लोगों के लिए टैक्सी में ही यात्रा करना मजबूरी बन गया है। जिसका खामियाजा उनका जेब का बोझ बढ़ा रहा है। टोलिया ने कहा अगर 15 दिन के भीतर बस सेवा शुरू नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इधर एआरएम रवि शेखर कापड़ी का कहना है कि पूर्व में मदकोट-देहरादून बस को चारधाम यात्रा के लिए भेजा गया था। बाद में पहाड़ में चलने की बस की उम्र पूरी हो जाने के कारण सेवा को बहाल नहीं किया जा सका है। जल्द नई बस आने पर सेवा पुनरू शुरू की जाएगी।