महागौरी की कृपा से मिलती है पापों से मुक्ति : स्वामी गौरीशंकर दास
हरिद्वार। श्री बनखंडी साधु बेला पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गौरी शंकर दास महाराज ने भूपतवाला स्थित साधु बेला आश्रम में दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन कर विश्व खुशहाली की कामना की। श्रद्धालु भक्तों को देवी आराधना का महत्व बताते हुए आचार्य स्वामी गौरी शंकर दास महाराज ने कहा कि महागौरी की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है और मन शांत और शुद्ध होता है। नकारात्मक विचारों से व्यक्ति को मुक्ति मिलती है और बल बुद्धि का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में बालिकाओं के प्रति बढ़ते अत्याचारों से सभी को सजग रहने की आवश्यकता है। साथ ही बालिकाओं के संरक्षण के लिए सभी को जागरूक रहते हुए अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सभ्य समाज के लिए बालक बालिकाओं दोनों को समान रूप से देखने की आवश्यकता है। आचार्य स्वामी गौरी शंकर दास महाराज ने कहा कि कन्या पूजन से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। श्रद्धा पूर्वक की गई देवी की आराधना सहस्त्र गुना पुण्य फलदाई होती है। महंत बलराम मुनि महाराज ने कहा कि महाशक्ति की आराधना के पर्व नवरात्र के दौरान मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से व्यक्ति सुख समृद्धि को प्राप्त करता है। महागौरी के मंत्र और हवन के माध्यम से मान सम्मान और आरोग्यता मिलती है और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। साथ ही प्रत्येक कष्टों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि मां भगवती की कृपा से जल्द ही कोरोना महामारी संपूर्ण विश्व से समाप्त होगी और विश्व में खुशहाली लौटेगी। इस दौरान जीतू भाई, गोपाल दत्त पुनेठा, विष्णु दत्त पुनेठा आदि मौजूद रहे।