महानगर की पांच सीटों पर होगा बसपा का फोकस

Spread the love

देहरादून। बहुजन समाज पार्टी द्वारा अंबेडकर भवन सेवला कला में महानगर देहरादून की पांच विधानसभा रायपुर, राजपुर, धर्मपुर, मसूरी, कैंट विधानसभाओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि टिहरी लोकसभा प्रभारी चैधरी शीशपाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि रूपचंद्र मंदरवाल व रतीराम थे। बैठक में चैधरी शीशपाल सिंह ने विधानसभा अध्यक्षों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा ली और विधानसभा अध्यक्षों व प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा फोकस महानगर पर होना चाहिए, संगठन को मजबूत बनाने हेतु कई जिम्मेदार व्यक्तियों को महानगर में लगाया गया है, चैधरी शीशपाल सिंह ने कहा बहन जी द्वारा मुझे टिहरी लोकसभा में लगाया गया, और सबसे से बड़ा फोकस हमारा महानगर में होगा। रतीराम ने कहा अब तक जो भी हुआ उसे भूलजाओ देहरादून में अब सिर्फ संगठन का कार्य होगा,पर आप सभी साथियों का सहियोग चाहिए, और सबको मिलकर भाई चारा बनाना चहिए,संगठन खुद खडा हो जाएगा,साथ ही मंचासील पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। इस दौरान बैठक में जिला अध्यक्ष एच एल कन्यान, रमेश कुमार, दिग्विजय सिंह, अब्दुल मालिक, एमसी गौतम, शकील मंसूरी, देशराज, इरफान, राजेश कुमार, रमेश कुमार, मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, शिवराम जिला कार्यालय प्रभारी, लक्ष्मीचंद, करतार सिंह, वसीम अहमद, राजेश कुमार सागर, शुभम कुमार, सौरभ कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *