महाराज ने आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को कचहरी परिसर में स्थित उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि राज्य निर्माण के लिए दिया गया आंदोलनकारियों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सोमवार को शहीद स्मारक में पहुंचे सतपाल महाराज ने शहीदों को श्रद्धांली देते हुए उनके योगदान को याद किया। कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए सैकड़ो आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान किया। राज्य आंदोलन के लिए आंदोलनकारियों ने अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। कहा कि उनकी सरकार आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने का कार्य करेगी। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जुगलान ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सतपाल महाराज राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के साथ “उत्तराखण्ड राज्य निर्माण संयुक्त संघर्ष समिति” के संरक्षक रहे हैं। इस मौके पर सुशीला बलूनी, जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, विजय प्रताप सिंह, विपुल नौटियाल, मोहन सिंह रावत, राकेश असवाल, प्रभात डडरियाल, अंशुल चावला, कुलदीप पंत, तरुण जैन, हनी सिसोदिया, शीशपाल चौहान, अंकित चौहान, प्रदीप मसेटा, कुलदीप रावत, कोपल शर्मा आदि उपस्थित थे।