महाराज का दो दिवसीय दौरा आज से
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल के विधायक सतपाल महाराज गुरुवार से दो दिवसीय क्षेत्र दौरे पर रहेंगे। इस दौरान महाराज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सतपुली मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट, एकेश्वर मण्डल अध्यक्ष गणेश रावत ने बताया कि कार्यक्रम के तहत महाराज गुरुवार को नगर पंचायत सतपुली में चयनित लाभार्थियों के लिए उज्जवला गैस वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मंत्री इसके बाद कांडाखाल से संगवाडी मोटरमार्ग का शिलान्यास, शुक्रवार को एकेश्वर मंडल के क्वीराली तोक डयूलड गांव में पौराणिक सिद्ध मंदिर विंदेश्वर महादेव मोटर मार्ग शिलान्यास, एकेश्वर महादेव मंदिर की सुरक्षा दीवार का शिलान्यास, संगलाकोटी मोटरमार्ग का शिलान्यास करेंगे।