कोटद्वार-पौड़ी

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था कोटद्वार ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी को झूठे केस में गिरफ्तार करने के विरोध में झण्डाचौक में सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही महाराष्ट्र सरकार की पत्रकारिता की स्वतन्त्रता के विरूद्ध तानाशाह पूर्ण कार्यवाही की घोर निन्दा की। संस्था के सदस्यों ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
संस्था के अध्यक्ष आनन्द बल्लभ घिण्डियाल के नेतृत्व में संस्था से जुड़े सदस्यों ने स्थानीय झण्डाचौक में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता की आवाज दबाने व पत्रकारों के विरूद्ध दमनकारी नीति अपनाने के विरोध में महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है। इसलिए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्नब गोस्वामी जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आननद बल्लभ घिण्डियाल, उपाध्यक्ष प्रमोद रावत, सचिव सुभाष बिष्ट, मीडिया प्रभारी राकेश मोहन थपलियाल, अनुसूया प्रसाद सेमवाल, मदन मोहन काला, दिवाकर लखेड़ा, जसवन्त चौहान, दिवाकर डोबरियाल, प्रेर्म ंसह नेगी, राकेश भण्डारी, प्रदीप बलूनी, मेहरबार्न ंसह रावत, अखिलेश ढ़ौडियाल, विजय कुमार कुकरेती, सूर्यप्रकाश आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!