महाविद्यालय में कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में अब अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाएगी। महाविद्यालय प्रशासन ने अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं से 5 दिसम्बर 2020 तक आवेदन पत्र जमा करने को कहा है।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महन्थ मौर्य ने बताया कि सत्र 2020-21 में महाविद्यालय में अध्यनरत समस्त अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत महाविद्यालय में प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के प्रशिक्षण हेतु संचालन किया जाना है। महाविद्यालय स्तर से विभिन्न प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं जैसे आइएएस, पीसीएस, एनईटी, एसईटी, सीडीएस आदि के प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 5 दिसम्बर 2020 तक अपना आवेदन पत्र महाविद्यालय के कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें।