कोटद्वार-पौड़ी

महाविद्यालय के विकास को एकजुटता से कार्य करेंगे 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय पोखड़ा में कॉलेज के चहुंमुखी विकास के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया गया। इस दौरान प्राचार्या, प्राध्यापकों सहित जनप्रतिनिधियों ने महाविद्यालय के विकास के लिए एकजुटता से कार्य करने का संकल्प लिया।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रो0 प्रीति कुमारी ने अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों से  महाविद्यालय के विकास में सहयोग की अपील की। पूर्र्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर जोशी ने कहा कि नवनियुक्त प्राचार्या प्रो. प्रीति कुमारी पुरानी शिक्षक, शिक्षाविद और अनुभवी हैं। इनके अनुभव का लाभ महाविद्यालय को मिलेगा और इसका विकास होगा। इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर अटल बिहारी त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन, पीटीए अध्यक्ष कुलदीर्प ंसह, ज्येष्ठ प्रमुख विजय भारत भूषण जोशी, राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पोखड़ा के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद डबराल, वीरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद जोशी, सहायक खंड विकास अधिकारी श्रीमती कलावती सुन्दरियाल, श्रीमती सरिता देवी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. ब्रहमराज सिंह, अजय कुमार, कुलदीप सिंह, श्रीमती कुसुम देवी, श्रीमती हेमलता, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!